Sidhi News: जानिए सीधी जिले के किस तहसील में किसानों के लिऐ कितनी हैं उर्वरक की है उपलब्धता
Sidhi News: जानिए सीधी जिले के किस तहसील में किसानों के लिऐ कितनी हैं उर्वरक की है उपलब्धता
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया हैं कि म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा गत वर्षो की भांति वर्ष 2023-24 में भी खरीफ सीजन 2023 के लिए रासायनिक उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके एवं सुपर फास्फेट उर्वरकों का भण्डारण किया गया है। दिनांक 04.08.2023 की स्थिति में विपणन संघ के गोदामों में यूरिया 512, डीएपी 936, एनपीके 156 व सुपर फास्फेट 131 एवं म्यूरेट आॅफ पोटास 8 मै.टन एवं समितियों में यूरिया 403, डीएपी 443, सुपर फास्फेट 40, व एन.पी.के. 1 मै. टन तथा निजी विक्रेताओं के पास यूरिया 801, डीएपी 446, व एनपीके 192 मै. टन उर्वरक उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में कुल यूरिया 1716, डीएपी 1825, एनपीके 349 व सुपर फास्फेट 171 एवं म्यूरेट आॅफ पोटास 8 मै.टन की उपलब्धता है। और खबर नीचे है 👇
न्यूज और भी है,,
उन्होने सभी किसान भाइयों से अपील है कि वे अपने निकटतम उर्वरक विक्रय केन्द्र से पात्रतानुसार उर्वरक निर्धारित दर पर नियमानुसार क्रय कर सकते है।
उन्होंने बताया कि यूरिया 266.50 रूपये प्रति बैग, डीएपी 1350 रूपये प्रति बैग, एनपीके 1470 रूपये प्रति बैग, एपीएस 1400 रूपये प्रति बैग, एनपीके 1470 रूपये प्रति बैग, एमओपी 1700 रूपये प्रति बैग, एसएसपी 450 रूपये प्रति बैग निर्धारित हैं।