Sidhi News: मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पहुंची सीधी, अजय सिंह राहुल ने किया स्वागत, ट्रोलर्स को नेहा ने दिया जबाव 

Sidhi News: मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पहुंची सीधी, अजय सिंह राहुल ने किया स्वागत, ट्रोलर्स को नेहा ने दिया जबाव 

 

देश की जानी मानी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर मध्य प्रदेश के सीधी जिला के चुरहट पहुंची, हाल ही में ‘ MP में का बा ‘ और सीधी पेशाब कांड के बाद मध्य प्रदेश में चर्चा में आई नेहा को चुरहट में आमत्रित किया गया, जिनका स्वागत पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने किया, साथ ही नेहा ने अपने ट्रॉलर्स को जबाव देते हुए कहा भाजपाई महिलाओं के सम्मान को लेकर आप सभी की चिंताओं से मैं बाक़ायदा परिचित हूँ. जिस तस्वीर के माध्यम से आप अपनी मंशा पूरी करना चाहते हैं, वो एक अस्थायी मंच की तस्वीर है. तस्वीर में मेरे पति हिमांशु मुझे सम्भाल रहे हैं.

नेहा सिंह राठौर पहुंची चुरहट 

मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ एक दिवसीय  के लिए सीधी के चुरहट पहुंची जहां उन्होंने अपने लोकगीत से सभी का दिल रिझाया, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने लोक गायिका का स्वागत किया इसके बाद नेहा सिंह राठौर की लोकगीत सुनने के बाद चुरहट वासी गदगद हुए, हाल ही में सीधी पेशाब कांड और MP में का बा पर लोगायिका नेहा सिंह राठौर चर्चा में आई थी जिसके बाद उन्हें सीधी के चुरहट बुलाया गया, 

पूरी खबर नीचे है,,,

मड़कन आली जुत्ती` गाने पर सपना चौधरी ने गांव के 9 लाख लोगों के सामने मटकाई ऐसी कमर, दीवाने हुए लोग, देखे
मध्य प्रदेश कि इन महिलाओ को नहीं मिलेगा 450 रुपए में LPG गैस सिलेंडर, वजह आई सामने

नेहा ने ट्रॉलर्स को दिया जबाव 

सीधी के चुरहट में आई नेहा सिंह राठौर को ट्रोलर्स ने आड़े हाथों लिया जिसका जबाव नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर  दिया, दरअसल, मीडिया को – इंचार्ज अनिल पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ महिला सम्मान” करते कराते कांग्रेस नेता और उनके कार्यकर्त्ता. जिसके बाद नेहा सिंह राठौर ने जबाव देते हुए लिखा कि” प्रिय भाजपाईयों,

महिलाओं के सम्मान को लेकर आप सभी की चिंताओं से मैं बाक़ायदा परिचित हूँ. जिस तस्वीर के माध्यम से आप अपनी मंशा पूरी करना चाहते हैं, वो एक अस्थायी मंच की तस्वीर है. तस्वीर में मेरे पति हिमांशु मुझे सम्भाल रहे हैं. ख़ैर, अपनी इस सूचना से आपकी मंशा पर पानी फेरने के लिये मैं माफ़ी चाहती हूँ. बाक़ी महिलाओं के सम्मान को लेकर आप लोगों की संवेदनशीलता से मणिपुर समेत पूरा देश परिचित है. 

Exit mobile version