Sidhi viral Video: युवक पर पेशाब करने वाले अपराधी के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी,राहुल गांधी ने किया ट्वीट
Sidhi Viral Video : MP के सीधी में विक्षिप्त दलित युवक पर पेशाब करते हुए अपराधी प्रशांत शुक्ला का वीडियो वायरल मामले में एक और जानकारी हाथ लगी हैं। जहां आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है, इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर एनएसए लगाने के निर्देश दिए.
दरअसल, सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक विक्षिप्त आदिवासी युवक पर अपराधी प्रशांत शुक्ला सिगरेट पीते हुए पेशाब कर रहा है। जिस पर सख्ती दिखाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी प्रशासन को सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद आज दोपहर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि आरोपी के अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा,
सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और
पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। pic.twitter.com/jemdz73HQk— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 5, 2023
इस हरकत पर गरमाई सियासत
आदिवासी युवक के साथ हुई हरकत के बाद प्रदेश की राजनीति सियासत गरमा गई है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ है. इस मामले पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी का है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तथा पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव एवं तमाम कांग्रेसी नेता ट्वीट कर इस मामले की घोर निंदा की है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है।
भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।
यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023
CM शिवराज ने दिखाई सख्ती
इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के सीधी प्रशासन को निर्देश दिए हैं. निर्देश के बाद सीधी पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोपी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी,