Airtel, Jio, Voda यूजर्स ध्यान दें, SIM Card के नियम 1 जुलाई से बदल जाएगा।
TRAI ने सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव का फैसला लिया है। सुरक्षा को ध्यान में रख कर Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा किया गया यह बदलाव महत्वपूर्ण है।
जानिए क्या हुआ बदलाव ?
SIM Card चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत SIM Card मिल जाती थी। लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा, इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा। यानी अगले सात दिन के बाद ही आपको ये SIM Card मिलेगा जो MNP नियम में बदलाव के बाद लागू किया गया है।
जानिए क्यों लिया फैसला ?
TRAI की तरफ से ये फैसला लिया गया था। क्योंकि फ्रॉड और धोखाधड़ी को ध्यान में रख कर यह फैसला लिया गया। कई मामलों में सामने आया था कि एक बार SIM Card चोरी होने पर किसी अन्य सिम कार्ड पर नंबर एक्टिवेट करवा लिया जाता था। इसके बाद किसी अन्य घटना को अंजाम दे दिया जाता। इस बदलाव को लेकर ट्राई की तरफ से मार्च में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
क्या होता है सिम स्वैपिंग ?
सिम स्वैपिंग का सीधा सा मतलब है कि एक ही नंबर को किसी अन्य SIM Card पर एक्टिवेट करवा लेना।