Sole Bicycles: एक बार चार्ज करने के बाद 65KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल कीमत भी बेहद कम!
Sole Bicycles: एक बार चार्ज करने के बाद 65KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल कीमत भी बेहद कम!
एक बार चार्ज करने के बाद 65KM चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल कीमत भी बेहद कम Sole Bicycles ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल E24 लांच की है जो सिंगल चार्ज में 64KM चलेगी यह 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इस साइकल में 750W की मोटर लगी है और यह देखने में भी काफ़ी क्लासी लगती हैं आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए खबर के अंत तक बने रहें।
इसे भी पढ़े क्लिक…..
6,000 रुपये सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला जबरदस्त 5G फोन, मिलेगा JBL साउंड, 8GB RAM
Sole Bicycles E-24 फिचर्स
Sole Bicycles E-24 की फीचर्स के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक साइकिल रेट्रो डिजाइन में देखने को मिलेगी 6.4 फिट की हाइट वाले राइडर के लिए डिजाइन किया गया है क्या देखने में भी काफी अच्छी दिखाई दे देती है कंपनी ने इसमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक भी दिए हैं और साथ ही यह चलने में भी काफ़ी तेज है यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकती है इस इलेक्ट्रिक साइकिल में इलेक्ट्रिक साइकल में 15Ah का बैटरी बैकअप मिलता है इसको आप सिंगल चार्ज में 64 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।
Sole Bicycles E-24 कीमत
Sole Bicycles E-24 के कीमत के बारे में बात की जाए तो यह बेहद सस्ती है आपको यह लगभग 1 लाख 83 हजार की मिल जायेगी यदि कुछ ऑफर रहा तो आपको 5000 रुपए की छूट मिल सकती है।