Success Story: 6 घंटे ईंट बनाने के बाद रात में करती थीं पढ़ाई अब बनेंगी डॉक्टर पढ़ें संघर्ष की कहानी
Success Story 6 घंटे ईंट बनाने के बाद रात में करती थीं पढ़ाई अब बनेंगी डॉक्टर पढ़ें संघर्ष की कहानी नीट परीक्षा को लेकर एक धारणा बनी हुई है की महंगी कोचिंग में तैयारी करने वाले ही एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं।
लेकिन एक ईंट बनाने वाली छात्रा ने अपनी कड़ी मेहनत से इस कहावत को उल्टा ही साबित कर दिया है आपको बता दें छत्तीसगढ़ की बेटी जमुना चक्रधारी जिसने विपरीत परिस्थितियों में तैयारी करके इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यमुना चक्रधारी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं उनके माता-पिता ईट बनाने का काम करते हैं उनके काम में हाथ बताती हैं वह दिन में 6 से 8 घंटे बनाने का काम करती हैं।
Viral video: शादी के मंडप पर दुल्हन ने चलाई गोली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
एवं बचे हुए समय में परीक्षा की तैयारी भी करती हैं यमुना चक्रधारी बताती हैं कि वह रोजाना रात में 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती हैं और इसी परिश्रम के कारण उन्हें नीट में सफलता मिली है
आपको बता दें उन्होंने NEET में ऑल इंडिया रैंक 93 683 रैंक हासिल की है वही ओबीसी कैटेगरी में उनकी रैंक 42684 आई है यमुना चक्रधारी ने 720 अंकों में 516 अंक प्राप्त किए हैं
आपको बता दें यमुना चक्रधारी अब आगे की पढ़ाई सरकारी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई करेंगी वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और गांव में ही प्रैक्टिस करना चाहती हैं उनका टारगेट है
कि डॉक्टर बनने के बाद वह गरीबों का इलाज कर सकें यमुना की बड़ी बहन पढ़ाई में इतनी ही तेज हैं उन्होंने हमें किया है और अपनी यूनिवर्सिटी में टॉपर भी रही हैं वहीं अब वह प्रोफेसर बनना चाहती हैं।