Kisan Nyay Yatra : कांग्रेस आज मंगलवार से मध्य प्रदेश में किसान न्याय यात्रा शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत उसी मंदसौर शहर से होगा, जहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार के दौरान 6 जून 2017 को पुलिस गोलीबारी में पांच प्रदर्शनकारी किसान मारे गए थे। उस वक्त राहुल गांधी भी मंदसौर पहुंचे थे। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस बार मंदसौर से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। 20 सितंबर के बाद प्रदेश के सभी जिलों में यात्रा शुरू हो जाएगी।
10 बीघे की सोयाबीन की फसल नष्ट कर किसान ने बयां की दर्द
किसानों की खेती की लागत लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि उन्हें अपनी फसल का दाम नहीं मिल रहा है। किसानों का दर्द बयां करने के लिए देवरिया गांव के किसान कमलेश पाटीदार ने 10 बीघे की सोयाबीन की फसल नष्ट कर दी। संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष 10 सितंबर को देवरिया पहुंचेंगे। इस दौरान वह पीड़ित किसान से मुलाकात करेंगे और प्रभावित खेतों का दौरा करेंगे और अन्नदाता को न्याय दिलाने के लिए देवरिया से सांठखेडा तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।