मंदिर के पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रख चोर भगवान की प्रतिमा के मुकुट लेकर भागे

Stealing God Crown : विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर ग्यारसपुर में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि के बीच तीन प्राचीन मंदिरों में चोरी हो गई। यहां के श्री बांकेबिहारी जी मंदिर में देर रात चोर घुसकर भगवान की चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि चोरों ने उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर मंदिर की चाबी ली और लड्डू गोपाल का मुकुट चुरा कर भाग गए।

मानसरोवर घाट पर प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर है, जहां माता जानकी और भगवान लक्ष्मण जी और लड्डू गोपाल विराजमान हैं। वहीं सामने हनुमान जी की विशाल प्रतिमा है, उनके सिर पर भी चांदी का मुकुट था, वह भी चोर ले गए। इसके अलावा पहाड़ी पर विराजमान मां बिजासन देवी मैया के गर्भगृह की ताले भी टूटे मिले है।

पुजारी ने बताया कि उन्होंने तीन चोरों को देखा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्यारसपुर में इस तरह की यह पहली घटना देखी गयी है।जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी मंदिरों का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि तीन मंदिरों में चोरी हुई है। डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है।

Exit mobile version