Tiger Dog Fight Video: पेड़ के नीचे चैन से सो रहा था बाघ, तभी कुत्ते ने ललकारा तो 8 सेकंड में खत्म हुआ खेल
बाघ के सामने अच्छे-अच्छे जीव घुटने टेक देते हैं। बाघ एक ऐसा शिकारी जानवर है। जो पलक झपकते ही अपने शिकार पर हमला कर देता है। बाघ के हमले से ऐसा कोई होगा जो बच पाया होगा, पल भर में खेल खत्म कर सकता है बाघ. बाघ अक्सर जंगलों में या तो फिर गवर्नमेंट के द्वारा बनाए गए पार्क में ही मौजूद होते हैं। अगर ऐसे में आप इनके चंगुल में फंस जाते हैं तो बचना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि एक यह जानवर किसी पर भी रहम और दया नही करता, जब क्या हो अगर आप बाघ के चंगुल में फंस जाए, तो आपको क्या लगता है।बाघ क्या छोड़ देगा. बाघ एक मांसाहारी प्राणी है। जो दूर से ही मांस की गंध को पहचान लेता है। बाघ अपने शिकार को आमतौर पर घात लगाकर हमला करता है, पर इस वायरल वीडियो में तो कुछ अलग ही देखने को मिला जहां बाघ ही महज 8 सेकंड में एक कुत्ते की जिंदगी तमाम कर देता है। बाघ अपने शिकार पर हमला करने के लिए हमेशा तैयार रहता है वह अपने शिकार को तड़पने का भी मौका नहीं देता यही कारण है कि बात इतना खूंखार जानवर माना जाता है,
Sapna Choudhri: सपना चौधरी को जन भरे मंच से एक लड़की ने चैलेंज किया, तब हुआ कुछ ऐसा, सब हो गए हैरान
सोशल मीडिया पर जो एक वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो में कुछ अलग कहानी बाघ की है। क्योंकि इस वीडियो में जब एक कुत्ता अपने रास्ते से जा रहा होता है. तो पेड़ की छांव में लेटा हुआ एक बाघ कुत्ते पर हमला कर देता है, पर इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुत्ते को बाघ दिख भी रहा था पर कुत्ता उसे अनदेखा करते हुए बाघ के नजदीक जाता है और बाघ आराम से पेड़ की छांव में सो रहा होता है जैसे ही उसके कानों में इधर उधर की आवाज आती है। तो बाघ तुरंत उठ खड़ा होता है। जिसके बाद कुत्ता हमला करने के बारे में सोचता है पर जितना वह सोचता है। बाघ उतने में उसकी जिंदगी को खत्म कर देता है, फिर उसे झाड़ियों की तरफ ले जाता है, वीडियो में प्रतीत हो रहा था कि बाघ अत्यधिक भूखा लेटा हुआ था. जिसके वजह से उसे कुत्ते का शिकार करना पड़ा,
Don't take a sleeping tiger so lightly.
T120 tiger from Ranthambore aka killing machine, hv killed even a leopard, sloth bear and hyena.
RTR, Rajasthan
Vc~Lakhan Rana@my_rajasthan @ParveenKaswan @joy_bishnoi @surenmehra @nehaa_sinha @ipskabra pic.twitter.com/m1VwACDJcB— Ankur Rapria, IRS (@irsankurrapria) June 30, 2022