अश्विन की ‘ड्रीम बॉल’ ने ब्रेथवेट को बोल्ड किया: रहाणे ने डाइव लगाकर कैच लिया, सिराज का रोनाल्डो जैसा जश्न; चरम क्षण

अश्विन की ‘ड्रीम बॉल’ ने ब्रेथवेट को बोल्ड किया: रहाणे ने डाइव लगाकर कैच लिया, सिराज का रोनाल्डो जैसा जश्न; चरम क्षण

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट बराबरी का रहा, लेकिन तीसरे में कई दिलचस्प पल देखने को मिले। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को ऑफ स्पिनर की ‘ड्रीम बॉल’ में बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे ने स्लिप पोजीशन पर एक हाथ से डाइव लगाकर कैच लपका।

जोशुआ दा सिल्वा को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाया. मैच के तीसरे दिन के ऐसे ही बेहतरीन पल हम अगली स्टोरी में जानेंगे…

1. 5वें स्टंप के अंदर अश्विन को गेंद, ब्रैथवेट बोल्ड

दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑफ स्पिनर की ड्रीम गेंद फेंकी, जिस पर विंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने गेंदबाजी की. ब्रैथवेट ने 75 रन बनाए और अश्विन मैच का पहला शिकार बने।

आमतौर पर अश्विन की गेंद तीन या चार डिग्री घूमती है, लेकिन 73वें ओवर में उनकी चौथी गेंद 10.1 डिग्री घूम गई. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ 12.1 डिग्री घूम गई। अश्विन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जो टर्न होकर स्टंप्स पर जा लगी। ब्रैथवेट ने बचाव करने की कोशिश की लेकिन गेंद अधिक टर्न ले गई और बैट-पैड के बीच से होते हुए मिडिल स्टंप पर जा लगी।

2. रहाणे ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच लिया

रविंद्र जडेजा ने पहली बार 84 ओवर में दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए. जर्मेन ब्लैकवुड ने टर्न लेती गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेट से दूर जाकर बल्ले के बाहरी किनारे को छूकर फिसल गई, जिसे रहाणे ने अपनी बाईं ओर गोता लगाते हुए एक हाथ से कैच कर लिया।

रहाणे के पास कैच लेने के लिए कुछ ही सेकंड बचे थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 103वां कैच लिया. ब्लैकबोर्ड ने अपनी टीम के लिए 92 गेंद में 20 रनों की पारी खेली.

 

3. सिराज ने रोनाल्डो को साइन करने का जश्न मनाया

मोहम्मद सिराज ने जोशुआ डा सिल्वा का विकेट 98 ओवर में चटकाया.सिराज ने बताई लंबाई. अच्छी लंबाई, सीम ने गेंद को अंदर की ओर घुमाया और दा सिल्वर ने मध्य स्टंप ले लिया। विकेट लेते ही सिराज ने रोनाल्डो का सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया. सिराज ने भी आईपीएल में ऐसे मनाया जश्न. डा सिल्वा ने 26 गेंदों पर 10 रन बनाये.

4. मुकेश कुमार का पहला विकेट

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के किर्क मैकेंजी के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिया. मुकेश कुमार ने 52 ओवर में चौथी गेट पर मकान जी को पवेलियन की राह दिखाई। मैकेंजी ने मुकेश को गेंद कट करने की कोशिश की। गुड लेंथ की कम उछाल वाली गेंद बल्ले के किनारे से टकराकर विकेटकीपर ईशान किशन के पास गई और मैकेंजी को पवेलियन लौटना पड़ा। मैकेंजी ने 57 गेंदों पर 32 रन बनाए.

अंतरराष्ट्रीय 500 व मुकाबले में एकमात्र बल्लेबाज शतक बनाने वाले विराट कोहली बने.

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ। कोहली ने ऑल टाइम ग्रेट बैटर सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज के तौर पर 500वें मैच में शतक लगाया.

Exit mobile version