विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली में गुरुवार को बोलेरो से बाइक सवार पिता-पुत्र को पटवारी भाई और भतीजे ने कुचल दिया था। तो वहीं शुक्रवार को सिंगरौली प्रशासन ने फरार आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया और पूरे मकान को गिरा दिया जबलपुर में रहने वाले पिता-पुत्र बाइक से सिंगरौली आए हुए थे कोतवाली थाना इलाके में एक बोलेरो वाहन ने दोनों को ठोकर मार दी थी इसमें दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पुलिस इस पूरे मामले को शक के आधार पर देख रही थी।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दी बड़ी घोषणा
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान जबलपुर के समदरिया कॉलोनी निवासी छोटे केसरी और उनके बड़े सचिन के रूप में हुई थी छोटे भाई सिंगरौली के निवासी अपने बड़े भाई इंद्रभान से उधारी के रूप में पैसे लेने आए हुए थे इंद्रभान पटवारी हैं और लौटते समय छोटे का एक्सीडेंट हो गया इस दुर्घटना के कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,Latest Car: आ रही है सड़कों की सुल्तान, जबरदस्त माइलेज के साथ कीमत होगी इतनी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी फरार रहा वहीं शुक्रवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंची वहीं आरोपी के अवैध निर्माण को गिराया गया तलाई गांव में बड़ी संख्या में पुलिस अमला तथा राजस्व अमला मौजूद रहा
वह इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले मृतक के भाई और भतीजे ही थे वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हुए बताया जाता है कि इंद्रभान केसरी और उनके बेटे अजय ने गाड़ी से कुचल कर छोटे केसरी और उसके बेटे सचिन की हत्या की थी बोलेरो में सवार इंद्रभान और अजय ने छोटे केसरी के बाइक को ठोकर मारी इसके बाद छोटे और सचिन जमीन पर गिर गए आरोपियों ने दोनों पर बोलेरो चढ़ा दी आरोपी गाड़ी को बैक करने पर एक बार फिर से कुचल दिया जिससे मौत हो गई
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,आखिर क्यों? पीएम नरेन्द्र मोदी पर केरल में हुआ FIR दर्ज जानिए पुरा मामला!
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि तिलाई निवासी इंद्रभान केसरी को उसके सगे छोटे भाई छोटे केसरी से पैसे लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा गुरुवार को छोटे केसरी अपने पुत्र के साथ इंद्रभान केसरी के घर आ पहुंचा उधारी के पैसे मागने, तो विवाद शुरू हो गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगरौली के डीएसपी शिव कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि घर में विवाद होने के छोटे केसरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए निकला वही अपने बेटे के साथ बाइक से जा रहा था घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जाने पर इंद्रभान अपने बेटे अजय के साथ बोलेरो वाहन में आया और थाने आ रहे पिता पुत्र पर बोलेरो वाहन चढ़ा दी जिससे उन दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई दोनों भाई मूल रूप से सीधी जिले के निवासी हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हुई जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा