गोबर के उपलो की ऑनलाइन बाजारों में बिक्री बढ़ी, इतनी कीमत से होते है शुरू

गोबर के उपलो की ऑनलाइन बाजारों में बिक्री बढ़ी, इतनी कीमत से होते है शुरू 

ऑनलाइन मार्केटिंग एक ऐसी दुनिया है जिसमें आपको छोटी से लेकर बड़ी चीजें बड़ी ही आसानी से मिल जाए करती हैं, पर कुछ चीज ऐसी होती है जिन पर हम यकीन ही नहीं कर सकते की यह भी ऑनलाइन में मिलते होंगे, वह भी शानदार पैकिंग के साथ। पर अब गोबर के उपले ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध हो रहे हैं इनकी बिक्री भी हो रही है। आमतौर पर गोबर के उपलो का उपयोग हिंदुस्तान के गांवों में अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है अब धीरे-धीरे ऑनलाइन की दुनिया में भी पहुंच चुके हैं। जहां इससे सेलिंग मार्केटिंग में उपलब्ध कराया जा रहा है। जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां इन उपलों को बेचती नजर आ रही है, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां गाय के उपयोग को अपने ग्राहकों को बेचती नजर आती है। यह गाय के उपले यहां आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

कितनी होती है कीमत 

सेलिंग मार्केट की बड़ी कंपनियां जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट गोबर के उपले बड़े ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। जिनकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं होती, लगभग ₹160 से यह गोबर के उपले ऑनलाइन सेलिंग में उपलब्ध होते हैं। जिसे लोग खरीदते भी हैं और इसे 4 स्टार से 5 स्टार तक दिए गए, ऐसा नहीं कि अपने भारत में ही इस्तेमाल होते हैं गोबर के बने उपले. बल्कि इन उपलों को देश विदेश में इस्तेमाल किया जाता है, गोबर के इन उपलो की कीमत में बदलाव भी हो सकते है। पर अभी तक इनकी कीमत लगभग 160 रुपए से शुरू है,

Exit mobile version