घर बनाना हुआ महंगा… दीपावली से पहले निर्माण सामग्री के बढ़ गए दाम

नवरात्रि और दीपावली से पहले लोगों को घर बनाने के लिए थोड़ी मस्कट और करनी पड़ सकती है पिछले महीने में भवन निर्माण सामग्री को लेकर ईंट के भाव में भी तेजी आई थी. थोक से लेकर फुटकर तक सभी तरह के सामग्री के दाम बढ़ रहे हैं. सीमेंट और सरिया के दामों में करीब 10% तक बढ़ोतरी हुई

भवन निर्माण सामग्री विक्रेता बताते हैं कि सीधे फैक्ट्री से रैंक मांगते हैं. साथ ही थोक सीमेंट की बोरी जो 365 रुपए में थी अब वह ₹15 से बढ़कर ₹380 हुई. उपभोक्ताओं तक पहुंचते – पहुंचते 15 रूपए और बढ़ जाते है. जिससे 415 रुपए तक हो जाती है.

पूरी खबर नीचे है,,,

ऐसा देसी जुगाड़ देख माथा चकरा जायेगा, युवक ने बनाई ऐसी मजेदार बाइक कि रोना आ जाए देखे
मनगंवा, सिहावल, चित्रकूट, जैतपुर में इस पार्टी ने 26 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कि

ईंट के दामों में हुआ एक हजार का इजाफा

बीते कुछ साल में ईंट जहां 5800 से ₹6000 में बिक रही थी. इस साल 68 से लेकर ₹7000 में बिक रही है. ईंट के दामों में वृद्धि होने के कारण कोयला से लेकर मजदूरी में भी बढ़ोतरी हुई है.

सामग्री पहले अब

लखीमपुर खीरी में सीमेंट प्रति बोरी 350 से 390 और 400 से 415 रुपए, सरिया 12 एमएम 5500 से 5800- 5900 से 6000, बजरी 10 एमएम – 135 से 150 – 150 से 180 चल रहा है.

कंपनियों की आपसी सांठगांठ

घर निर्माण करने में सामग्री विक्रेता बताते हैं कि सीमेंट के दाम बढ़ाने की वजह से कंपनियों की आपसी के सांठगांठ बना रही है. जब मन में हुआ तब मूल्य बढ़ा दिए. जिस पर सरकार भी रोक नहीं लग रही सरकार को भी टैक्स बढ़-चढ़कर मिलता है इससे सबसे ज्यादा आम आदमी प्रभावित होता है.

Exit mobile version