छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान एक दिलचष्प मामला सामने आया है। छात्र ने प्रश्नों के जवाब में अपनी मजबूरी लिख दिया।छात्र ने लिखा कि वह मोहल्ले वालों के चलते पढ़ाई नहीं कर पाया। उसे पास कर दिया जाए।
यह नोट गणित विषय की परीक्षा के दौरान लिखा गया। छात्र ने लिखा कि उसके मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है इसलिए पढ़ाई कर पाना संभव नहीं था। ऐसे में उसे पास कर दिया जाए। जिसे पढ़कर कॉपी जांचने वाले टीचर की हंसी फूट पड़ी।