पहला टेस्ट मैच: आज ही के दिन शुरू हुआ था पहला टेस्ट क्रिकेट मैच, जानिए उस मैच की पूरी घटना
हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है जहां पर भारतीय क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा तथा क्रिकेट के खेल को धर्म का दर्जा दिया जाता है इस खेल को लेकर फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है जिसकी कोई सीमा नहीं है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि क्रिकेट मैच की शुरुआत कब हुई, किसके बीच पहला मुकाबला खेला गया, इस मैच में क्या नियम है तथा इसकी शुरुआत कब हुई थी अगर नहीं जानते तो चलिए आगे इस लेख के माध्यम से आपको इस विषय में बताते हैं, क्रिकेट मैच की शुरुआत 15 मार्च 1877 में हुई थी क्रिकेट मैच का पहला महा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था।
इसी दिन पहली परीक्षा शुरू हुई थी.
क्रिकेट इंटरनेशनल मैच की शुरुआत 15 मार्च 1977 को हुई थी इस मैच में बल्लेबाज बतौर विकेट पहली बार बोर्ड आउट हुए थे, पहली बार ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला खेला गया था हालांकि उस समय ऐसा कोई नियम नहीं था कि टेस्ट मैच 5 दिनों का होगा उस समय नियम के मुताबिक दोनों टीम को दो-दो पारियां खेलनी थी फिर चाहे इस खेल में कितने ही दिन क्यों न लग जाए।
मैच का नतीजा क्या रहा?
क्रिकेट मैच का पहला टेस्ट मुकाबला जिसका नतीजा भी बेहद चौंकाने वाला था दोनों ही टीमों ने बेहद ही शानदार खेल का नजारा पेश किया लेकिन इस खेल में बाजी मारने वाले नई टीम ऑस्ट्रेलिया थी, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम इंग्लैंड के लिए 245 रनों का टारगेट सेट किया जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए 196 रन पर उनकी पारी खत्म हुई पुनः से शुरुआत करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार कुछ खास ना कर सकी और महज 104 रन पर ढेर हो गई, इसी के साथ इंग्लैंड टीम को 154 रनों का इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए टारगेट मिला, अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 66.1 ओवर के खेल में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 45 रनों से पहले मुकाबले में विजय प्राप्त की।
टेस्ट मैच के नियम क्या थे?
आज के परिवेश में क्रिकेट मैच में कई ऐसे नियम और कानून लागू है जो पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में निश्चित नहीं थे ना तो उनकी कोई सीमाएं बनाई गई थी इस समय टेस्ट क्रिकेट मैच 5 दिनों का होता है लेकिन उस समय इसकी कोई सीमाएं नहीं थी दोनों ही टीमें जब तक चाहें तब तक खेल सकती थी लेकिन यह जरूर निर्धारित किया गया था कि दोनों ही टीमें दो पारी खेल सकते हैं,
इसके अतिरिक्त क्रिकेट टेस्ट मैच में एक नियम ऐसा भी था जो आज के नियमों से अलग है वह नियम था पहले 1 ओवर में केवल 4 गेंदें फेंकी जाती थी इसी कड़ी में यह खेल 5 दिनों तक चलता रहता था लेकिन उस समय क्रिकेट टेस्ट मैच में 1 दिन आराम का भी होता था नियमों के मुताबिक 10 दिन खेल के उपरांत चौथा दिन आराम का होता था, 18 मार्च 1877 गो टेस्ट मैच का प्रथम विश्राम का दिन रखा गया था।
पहला टेस्ट रिकॉर्ड-
टेस्ट क्रिकेट मैच में पहली गेंद फेंकने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के अल्फ्रेड सा के नाम दर्ज हो गया था क्योंकि उन्होंने टेस्ट की पहली गेंद फेंकी थी वहीं पहली गेंद खेलने के रिकॉर्ड को लेकर अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चार्ल्स बैरनमैन का नाम दर्ज है वही इन्हीं के नाम टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है तथा अगर विकेट की बात करें तो पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज एलन हिल के नाम दर्ज है साथ ही पहला कैच पकड़ने का भी इन्हीं के नाम रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।