बीजेपी सरकार बनते ही चिकन शॉप वालो की बढ़ी मुश्किलें, विधायक जी ने घुमाया फोन, वीडियो हुआ वायरल

Rajsthan Election result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटे लाकर अपनी सरकार बनाई है. जिसके बाद बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीतते ही एक्शन में आए. उन्होंने चल रही चिकन शॉप को बंद करने के लिए निर्देश दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

मध्य प्रदेश में जिस EVM मशीन से हुआ मतदान, इस मशीन को लेकर गजब के तथ्य आए सामने

खेतों में मजदूरी की..कर्ज लेकर लड़ा विधानसभा चुनाव, बीजेपी – कांग्रेस को हराया, बना MP के इस सीट से विधायक

बालमुकुंद जीते चुनाव

राजस्थान के हवा महल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंदचर्या चुनाव जीत गए है। हवा महल की इस विधानसभा सीट से बीजेपी लीड कर रही थी जिसमे प्रत्याशी को 95985 वोट मिले जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 95015 मत मिले. कांटो भरा ये मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। क्योंकि बीजेपी यह 974 वोटों से ही जीत पाई. आपको बता दे राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद भी यहां के प्रत्याशी संघर्ष करते दिखे

विधायक बनते ही एक्शन में

Viral video rajsthan: बालमुकुंद आचार्य जैसे ही चुनाव जीतते है तो वैसे ही दिशा निर्देश देते नजर आए, हवा महल विधानसभा सीट से जीते प्रत्याशी ने फोन पर कहा ” क्या सड़क के किनारे चिकन बेचना सही है. तुमको सब लाइव देख रहे है. उन्होंने कहा तुरंत तत्काल प्रभाव से जितने चिकन के ठेले है सभी शाम तक बंद होने चाहिए, मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा. जिसके बाद इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा

Exit mobile version