Mauganj Politics News: मऊगंज विधानसभा में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को होगी. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का यहां ऐलान कर दी है भाजपा की तरफ से प्रदीप पटेल और कांग्रेस की तरफ से सुखेंद्र सिंह बन्ना प्रत्याशी चुने गए हैं. यहां बीजेपी की तरफ से क्षेत्रीय नेता की मांग होती आ रही है. ऐसे में पार्टी ने वर्तमान विधायक को टिकट दिया जिसके चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा नाराजगी भी जाहिर की गई. क्षेत्र की बात करें तो चर्चा हो रही है कि इस बार सुखेंद्र सिंह बन्ना भाजपा प्रत्याशी पर हावी पड़ सकते हैं और हवा का रुख पूर्व विधायक की तरफ है.
सुखेंद्र सिंह बन्ना का टिकट हुआ तय
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की प्रथम सूची आज जारी कर दी जिसमें मऊगंज विधानसभा सीट से सुखेंद्र सिंह बन्ना को प्रत्याशी घोषित किया गया. लेकिन इससे पहले ही ऐसा माना जा रहा था कि सुखेंद्र सिंह बन्ना का टिकट तय है. पार्टी सिर्फ औपचारिकता ऐलान करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुखेंद्र सिंह बन्ना ने चुनाव की तैयारी पर अपना जवाब दिया था. उन्होंने कहा था मैं मऊगंज विधानसभा कि जनता की पहले से ही सेवा करता आ रहा हूं. इसमें कोई नई बात नहीं है.
पूरी खबर नीचे है…
किसकी तरफ है हवा का रुख
बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कुछ दिन पहले ही कर दी थी. इसके बाद आज कांग्रेस ने मऊगंज विधानसभा सीट से सुखेंद्र सिंह बन्ना को प्रत्याशी घोषित किया इसके पहले ही चर्चा हो रही थी कि इस बार के चुनाव में बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ सकती है. यह हाल मऊगंज का नहीं बल्कि प्रदेश का भी रहा है. एबीपी न्यूज कि सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखी जा रही. पार्टी का लाभ पाने वाले प्रत्याशी प्रदीप पटेल को इस बार क्षेत्र कि जनता नकार रही है. जिसका सीधा फायदा पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को होगा ऐसी चर्चा यहां हो रही है. हवा के रुख की बात करें तो यहां सस्पेंस बरकरार है.
बीजेपी की मुश्किल बढ़ाएंगे बन्ना ‘
पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को मऊगंज विधानसभा से जीत का दावेदार माना जा रहा है. ऐसा केवल मऊगंज विधानसभा में चर्चा नहीं हो रही बल्कि आसपास के विधानसभा में भी पूर्व विधायक को लेकर चर्चा की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि अगर कोई क्षेत्रीय नेता बीजेपी का चेहरा होता तो शायद ही पूर्व विधायक को हरा पाते. पर जब प्रदीप पटेल को टिकट मिला है तो पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना जीत जायेगे. पर मतगणना के बाद ही ऐसा कहना सही होगा. क्योंकि राजनीति की दृष्टि से यहां कांटो की टक्कर मानी जा रही है,