मऊगंज विधानसभा के विधायक प्रदीप पटेल ने अपने पिता की मृत्यु के पूर्व देहदान कराया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मऊगंज विधायक के पिता छोटेलाल पटेल ने मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली। वही निधन के बाद भोपाल से लेकर मऊगंज तक शोक की लहर दौड़ गई। 89 वर्षीय विधायक प्रदीप पटेल के पिता करीब पांच महीने से बीमार चल रहे थे।
विधायक प्रदीप पटेल के पिता की आखिरी इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनका देह श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के छात्रों को अभ्यास के लिए सौंपा जाए। ताकि शरीर एनाटॉमी विभाग के छात्र अच्छे से अध्ययन कर सकें। मृतदेह अमूल्य है सिर्फ सामान्य पढ़ाई लिखाई नहीं, बल्कि शोध और जटिल ऑपरेशन में सर्जनों को यह मृत शरीर रोशनी का काम कर जिंदगियां बचाती है.
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा परिवार 76 सदस्य,एक ही छत के नीचे रहते है, रिश्तों का अटूट डोर
बताया गया कि छोटेलाल पटेल कृषि विभाग में विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद से 1996 में उमरिया सेवानिवृत्त हुए थे. उमरिया के साथ सतना जिले में अपनी सेवाएं दे चुके थे। पिता के निधन की जानकारी मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोक व्यक्त करने सिरमौर क्षेत्र के देवास पहुंचे। वहां अंतिम दर्शन के बाद मृत शरीर को रीवा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के मुताबिक छोटे भाई के निधन के बाद से वह आंख लीवर किडनी डोनेट करना चाहते थे। पर 16 मई को प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित AIIMS में निधन के बाद शरीर के अंग प्रत्यारोपण नहीं हो सकता था। भोपाल से मृत शरीर सिरमौर क्षेत्र के ग्राम देवास लेकर आया गया। जहां बुधवार की सुबह 9:00 बजे से दोपहर तक अंतिम दर्शन हो सका इसके बाद मेडिकल कॉलेज को देह दान कर दिया गया,