मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ओले गिरते ही बढ़ेगी ठंड, रीवा सीधी का क्या है? मौसम
MP weather: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। यहां रविवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जो सोमवार को बारिश में बदल गया प्रदेश के कई क्षेत्र में तेज बारिश तो हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में बिजली गिरने के कारण करीब चार लोगों की मौत की खबरें भी सामने आ रही है, मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि आज भी मौसम रविवार की तरह रहने वाला है प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश के येलो अलर्ट जारी किए हैं,
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 घंटे के दौरान इंदौर, नर्मदा पुरम और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों में बारिश हुई है. भोपाल संभाग के कुछ क्षेत्र पर ग्वालियर, चंबल और जबलपुर ,सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है इसके अलावा सर्वाधिक बारिश वाले क्षेत्र खरगोन की करें तो यहां करीब 44mm दर्ज की गई, रीवा सीधी का मौसम सामान्य रहा
पूरी खबर नीचे है…
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा बैतूल. गुना .नर्मदा पुरम .डिंडोरी मंडला. छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तेज हवाएं चलने के संकेत है इसके साथ ही जबलपुर भोपाल इंदौर समेत 39 जिलों में एलो अलर्ट जारी किए है. इन क्षेत्रों में घने कोहरे के असर के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है
कब तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पूर्व में ही जानकारी दि थी कि नवंबर के अंतर्गत प्रदेश विभाग में मौसम अपनी दिशा बदलेगा वैसा हुआ भी है। तो आने वाले करीब 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहने वाले हैं। जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में 29 नवंबर तक बारिश और गरज चमक , बज्रपात की चेतावनी जारी की है.