Uncategorized

रक्षाबंधन में सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर 200, उज्जवला योजना वालों को 400, जानिए किसको मिलेगा सस्ता गैस

रक्षाबंधन में सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर 200, उज्जवला योजना वालों को 400, जानिए किसको मिलेगा सस्ता गैस

बढ़ती महंगाई से परेशान जनता को रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ते एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला किया. वह देशवासियों को इस पर्व पर तोहफा दिया है, महंगे गैस सिलेंडर पर लगातार विपक्ष. सरकार को घेरती रही. वहीं मोदी सरकार ने 31 करोड़ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कम दामों में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला लिया है। इसके दाम में ₹200 की कटौती की गई है, रसोई गैस में सर्वाधिक फायदा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को मिलेगा।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230829 225230
जानिए क्यों देश में चुनाव आते – आते सरकार का जनता के प्रति बजट बढ़ जाता है, सिलेंडर, पेट्रोल क्यों होने लगते है सस्ते
20230829 151119
सीएम शिवराज के बाद पीएम मोदी ने दी सौगात, सस्ता होगा रसोई गैस, जाने कितना हुआ दाम

कैबिनेट में लिया फैसला

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर सरकार के द्वारा सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को ₹200 सस्ता गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है। इस फैसले पर सरकार के खजाने पर 2022-23 में 7680 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा,  कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते होता है कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का फैसला लिया गया, इन महिलाओं को गैस कनेक्शन लेने के लिए एक भी रुपए नहीं देना पड़ेगा। वहीं सरकार के इस निर्णय के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी जो अभी तक 9.60 करोड़ है

पीएम उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता सिलेंडर!

इस घोषणा के बाद सर्वाधिक फायदा पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा, पहले से ₹200 की गैस सब्सिडी हर रिफिल पर मिल रहा था। लेकिन कटौती के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹400 कम हर रिफिल पर देना होगा, अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹400 सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा,

महंगे एलपीजी से मिली बड़ी राहत!

एक मई 2016 को प्रधानमंत्री ने योजना को लॉन्च किया, मौजूदा समय में कुल 9.58 करोड़ से ज्यादा पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों है. आज कि तारीख में गैस सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर आम लोगों को 1103 रुपे खर्च करने पड़ रहे, पर मोदी सरकार के गैस दामों में कटौती के निर्णय से एलपीजी उपभोक्ताओं 200 रुपे सस्ता में 903 रुपे में एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकते है, पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपे यानी 703 रुपे देने होंगे,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button