रातो रात बने करोड़पति शिवराज सिंह ,IPL में खर्च किए थे 50 रुपए

कहते हैं जब किस्मत बदलती है तो एक साथ बदलती है और सारी मुश्किलें हर कर लेती है. ऐसी ही एक कहानी प्रतापगढ़ से आई है जहां राजस्थान के एक गरीब परिवार की रातों-रात किस्मत बदल गई. और वह करोड़पति बन गय उसने फेंटेसी क्रिकेट एप पर अपनी एक आईपीएल की टीम बनाकर 1.0000000 रुपए जीते. जानकारी के अनुसार युवक का कहना है कि उसके परिवार में बहुत खुशियां आ गई धरियावद उपखंड के मुगाणा निवासी शिवराज सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को₹50 लगाकर फेंटेसी क्रिकेट ऐप पर करोड़ों रुपए जीत लिए।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,पैसा आने से पहले ये काम जरूर कर ले, नही तो नहीं आएगा खाते में पैसा

 गांव के लोगों का कहना है कि शिवराज सिंह सिसोदिया का परिवार बेहद ही गरीब था तीन बहनों में से 2 का विवाह हो चुका है और एक अभी भी कुंवारा है शिवराज सिंह की शादी अभी तक नहीं हुई है वह गांव में एक छोटे से किराने की दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. शिवराज सिंह सिसोदिया के पिता एक गरीब किसान हैं! तबीयत खराब होने की वजह से वह लगातार घर में ही रहते हैं.

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,इस योजना में 14वीं किस्त को लेकर आया नया अपडेट, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप भी, मिलेगी इस तारीख को!

करोड़पति युवक शिवराज ने बताया कि वह अचानक रात 11:00 बजे जब मोबाइल पर मैसेज आया तो उसने मोबाइल देखा और अपने अंकल को भी दिखाया लेकिन यह सब पर उसको यकीन नहीं हुआ कि वह करोड़पति बन गया है शिवराज सिंह का कहना है कि इन रुपयों का इस्तेमाल एक अच्छी सी दुकान में लगाकर खड़ा होगा तथा परिवार की देखभाल करेगा,

इनामी राशि जीतने वाला शिवराज b.ed डिग्री है नौकरी करने के भी कयास लगाए हैं. पर वह किराना की दुकान चला कर अपने परिवार का लालन पालन कर रहा है शिवराज के अंकल पप्पू यादव ने बताया की वह काफी खुश है! शिवराज ने इतने रुपए जीते उसकी आर्थिक रूप से बड़ी ही परेशानी में चल रहा था अंत में ऊपर वाले ने उसका संघर्ष देखा और उसको सही मार्ग दिया

Exit mobile version