राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक, बहाल होगी संसद की सदस्यता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आज सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है। गुजरात की निचली अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाई थी जिसे गुजरात हाई कोर्ट ने बरकरार किया था। सजा पर रोक लगने के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है।
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए ट्रायल जज ने इस मामले में अधिकतम सजा दी थी पर उसका कारण स्पष्ट नहीं था। वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक था. लेकिन निचली अदालत ने अधिकतम सजा देने का कोई विशेष कारण नहीं बताया था. जिसमें गुजरात हाई कोर्ट ने भी इस पर विचार नहीं किया.
वही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस की ओर से भी ट्वीट किया गया जिसमें कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया गया है. कांग्रेस ने लिखा है कि नफरत के खिलाफ मोहब्बत की बड़ी जीत हुई है. सत्यमेव जयते- जय हिंद