रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट और टाइम फटाफट चेक करें पूरी डिटेल!

रीवा जिले में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है 24 अप्रैल से रीवा से इतवारी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम और रूट में बदलाव किया गया है अब यह ट्रेन छिंदवाड़ा रूप से चलाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें Click Hear: SBI Bank vacancy: खुशखबरी अब हर उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन, रिटायर्ड कर्मचारी को मिलेगी यहां नौकरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल से रेल यात्रियों को तीन ट्रेन छिंदवाड़ा नैनपुर नैनपुर टू छिंदवाड़ा रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं मिलेगी रीवा से

दिल्ली ट्रेन प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे छिंदवाड़ा में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एल मुर्गन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे।

इतवारी रीवा एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11755 / 11756 

रीवा से शाम 5.20 रवाना, रात 9.40 पर जबलपुर पहुंचकर 9.50 पर रवाना होकर रात 10.15 पर कचपुरा, रात 2.05 पर नैनपुर पहुंचकर 2.25 पर रवाना होगी सुबह 5.15 छिंदवाड़ा पहुंचकर 5.35 पर रवाना होकर सुबह 8.40 पर इतवारी पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े Click Hear: रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 हजार से अधिक लोगो पीएम मोदी कराएंगे गृहप्रवेश! 

इतवारी से रीवा के लिए – शाम 5.30 पर इतवारी से रवाना होकर रात 8.30 पर छिंदवाड़ा पहुंचकर 8.50 पर रवाना, रात 11.20 पर नैनपुर पहुंचकर

11.45 पर रवाना, रात 3.35 पर कचपुरा, सुबह 4.05 पर जबलपुर पहुंचकर 4.15 को रवाना होकर सुबह 8.20 पर रीवा पहुंचेगी।

ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो इसमें सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर, इतवारी।

उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसे ही खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करके जुड़े विंध्य रियासत के साथ धन्यवाद।

Exit mobile version