रीवा के आम की खुशबू भोपाल पहुंची मुख्यमंत्री ने ऐसे किए ट्वीट

विंध्य क्षेत्र के राजधानी रीवा जिले के गोविंदगढ़ के इस आम को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की तारीफ रीवा जिले के आम के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के और भी जिलों में प्रचलित बड़ी चीजों की है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,राज्य में रिजल्ट आने के बाद। रेखा की लगन आई सामने, सिलाई कर यूट्यूब से की पढ़ाई बढ़ा दी राज्य का नाम

तारीफ हाल ही में गोविंदगढ़ के सुंदरजा आम  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अधीन कृषि महाविद्यालय के फल अनुसंधान केंद्र कुठुलिया में 32 हेक्टेयर में फैला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का उपक्रम है। इसके साथ मध्य प्रदेश के रीवा जिले का यह आम कोई साधारण नहीं इस आम को जी आई टैग प्राप्त हुआ है

सुंदर राजा आम को पूरे विंध्य की पहचान बनकर दुनिया में जाना जाएगा वही इसकी खेती और मार्केटिंग के लिए भी कई तरह के प्रयास किए गए। वही  बताया जाता है कि  परंपरागत  यहां आम की खेती की जाती है।

जिले के गोविंदगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में पैदा होने वाली सुंदरजा आम को जीआई टैगिंग मिली है जिससे हम बहुत खुश है यहां के किसान कहते है की अब हमारे बागों में जीआई टैग प्रमाणित आम होते है।

यह आम प्रमाणित होकर अब विश्व देश स्तर पर अपनी खुशबू बिखेर रहे हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बकायदा ट्वीट भी किया और प्रदेश के कई ऐसे स्थल कार्य जो प्रचलित है मुख्यमंत्री ने जानकारी दी

Exit mobile version