रीवा के इस बदमाश का इंतजार 6 थानों की पुलिस कर रही थी, आखिरकार पुलिस को मिली सफलता

रीवा शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी को NSA लगाकर केंद्रीय जेल भेज दिया है पुलिस के मुताबिक 1 वर्ष पहले अपराधी अपने अन्य साथी के साथ मिलकर छतरपुर में युवक से मारपीट कर ₹5000 की लूट को वारदात अंजाम दिया था साथ ही बीते माह डायल हंड्रेड के चालक से मारपीट करते हुए डायल हंड्रेड के वाहन में तोड़फोड़ की थी

इन दोनों प्रकरण में पुलिस ने अपराध दर्ज कर अपराधी की खोजबीन कर रही थी दूसरी तरफ गले का फांस बन रहे बदमाश के खिलाफ पुलिस ने पूरी फाइल तैयार की एसपी विवेक सिंह के पास भेजी लगभग 6 थानों में 26 अपराध दर्ज होने पर एनएसए का वारंट तैयार कर बीते दिन एक दर्जन जगहों में दबिश पकड़ा गया

इसी तरह बताया जा रहा है कि 9 मार्च 2023 को विजय पासी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी वहीं आरोपी डायल हंड्रेड के चालक राजकुमार मिश्रा पुत्र राम सुमिरन निवासी लखोली बाग के साथ मारपीट की जिसमें अपराध क्रमांक 172/23 IPC की धारा 294 353 186 189 427 327 506 34 पंजीबद्ध किया गया था।

वहीं पुलिस ने फरार आरोपी विजय पासी की कुंडली देखी तो पता चला  कि कोतवाली थाने के 2 प्रकरण को छोड़ सिविल लाइन थाना चोरहटा थाना विश्वविद्यालय थाना रायपुर कर्चुलियान थाना बिछिया थाने में लूट डकैती चोरी मारपीट के कुल 26 अपराध पंजीबद्ध थे। अब अपराधी सलाखों की पीछे पहुंचा

Exit mobile version