रीवा मऊगंज में आचार संहिता से जुड़ी सभी गतिविधयों की शकायत करने के लिए बना ऐप्स 100 मिनट में होगा निदान

Rewa News: निर्वाचन आचार संहिता से जुडी गतिविधियों को दूषित करने वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए सी विजुअल मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. शिकायत करने वालों को यहां गोपनीय रखा जाएगा तथा 100 मिनट में कार्यवाही की जाएगी

रीवा मऊगंज में आचार संहिता से जुड़ी सभी गतिविधयों की शकायत करने के लिए बना ऐप्स 100 मिनट में होगा निदान

 

MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होंगे तथा 3 दिसंबर को मतगणना. आचार संहिता में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सी विजुअल मोबाइल एप जारी किया है. जिसमें मऊगंज और रीवा में निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों को दूषित करने वालों के खिलाफ गोपनीय तरीके से शिकायत की जा सकती है जिसका निदान 100 मिनट के अंदर किया जाएगा. 

पूरी खबर नीचे है…

रीवा और मऊगंज जिले में आचार संहिता लागू 17 नवंबर को होंगे मतदान 3 दिसंबर को मतगणना चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा
विंध्य बदलने चले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सिंह मजबूत बीजेपी को ‘ आप ‘ की टिककर

100 मिनट के अंदर होगा निराकरण

इस ऐप को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा. विधानसभा में चुनाव में . आचार संहिता का उलंघन से जुड़ी सभी गतिविधियों को फोटो वीडियो बनाकर अपनी पहचान उजागर किए बिना भेज सकते हैं. इस मोबाइल ऐप से मिली हुई शिकायत का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा यह ऐप सिर्फ आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवध में ही सक्रिय रहेगा.

आपकी शिकायत को ट्रैकिंग करेगा ऐप्स

आचार संहिता का उल्लंघन जिस स्थान पर हो रहा हो उस स्थान का वीडियो फोटो बनाकर भेजने के बाद यह ऐप आपकी शिकायत का ट्रैकिंग करना शुरू कर देगा और आपको पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी. बताया गया की है 100 मिनट के अंदर दी गई शिकायत का निराकरण कर देगा. इसकी सबसे खास बात है कि आपकी पहचान गोपनीय रखेगा.

Exit mobile version