रीवा

रीवा से भोपाल चलेगी वंदे भारत ट्रेन टाइम शेड्यूल आया सामने इतने तारीख से चलेगी ट्रेन 

रानी कमलापति रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है. 10 अक्टूबर से यह ट्रेन चलने वाली है. वंदे भारत ट्रेन का विस्तार किया गया है. 

Rewa Vande Bharat train: रीवा रेलवे स्टेशन से अब रानी कमलापति स्टेशन भोपाल तक वंदे भारत ट्रेन विशेष रूप से चलने वाली है, जिसका टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से चलेगी. डब्ल्यूसीआर के पत्र क्रमांक से जुड़ें। डब्ल्यूसीआर/जेबीपी/टी-547/डब्ल्यूटीटी में पूरा उल्लेख विवरण दिया गया है, इस  ट्रेन का नाम रानी कमलापति रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। जिसके रीवा तक विस्तार की मंजूरी दी गई है, 10 अक्टूबर तक यह ट्रेन चलने वाली है,

रीवा – जबलपुर – रानी कमलापति स्टेशन 

वंदे भारत ट्रेन रीवा से सतना .मैहर .कटनी .जबलपुर नरसिंहपुर. पिपरिया .इटारसी .नर्मदापुरम होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन रीवा से 5:30 पर निकलेगी. और रानी कमलापति स्टेशन 23:30 पर पहुंच जाएगी. 

पूरी खबर नीचे है,,,

Sapna choudhri: सपना चौधरी ने ऐसा क्या कर दिया की पूरे देश में बवाल मच गया होने लगी तेजी से चर्चा 

20231010 090003
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा आज इतने बजे चुनाव आयोग करेगा आचार संहिता का ऐलान
20231008 234344
रीवा में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

कब चलेगी रानी कमलापति रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 

आचार संहिता लगने से पूर्व देर रात रेल मंत्रालय के द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें रीवा से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 10 अक्टूबर से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन के रूट सतना मैहर कटनी होते हुए जबलपुर नर्मदापुरम और 23:30 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button