रीवा से भोपाल चलेगी वंदे भारत ट्रेन टाइम शेड्यूल आया सामने इतने तारीख से चलेगी ट्रेन 

रानी कमलापति रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है. 10 अक्टूबर से यह ट्रेन चलने वाली है. वंदे भारत ट्रेन का विस्तार किया गया है. 

Rewa Vande Bharat train: रीवा रेलवे स्टेशन से अब रानी कमलापति स्टेशन भोपाल तक वंदे भारत ट्रेन विशेष रूप से चलने वाली है, जिसका टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से चलेगी. डब्ल्यूसीआर के पत्र क्रमांक से जुड़ें। डब्ल्यूसीआर/जेबीपी/टी-547/डब्ल्यूटीटी में पूरा उल्लेख विवरण दिया गया है, इस  ट्रेन का नाम रानी कमलापति रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। जिसके रीवा तक विस्तार की मंजूरी दी गई है, 10 अक्टूबर तक यह ट्रेन चलने वाली है,

रीवा – जबलपुर – रानी कमलापति स्टेशन 

वंदे भारत ट्रेन रीवा से सतना .मैहर .कटनी .जबलपुर नरसिंहपुर. पिपरिया .इटारसी .नर्मदापुरम होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन रीवा से 5:30 पर निकलेगी. और रानी कमलापति स्टेशन 23:30 पर पहुंच जाएगी. 

पूरी खबर नीचे है,,,

Sapna choudhri: सपना चौधरी ने ऐसा क्या कर दिया की पूरे देश में बवाल मच गया होने लगी तेजी से चर्चा 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा आज इतने बजे चुनाव आयोग करेगा आचार संहिता का ऐलान
रीवा में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

कब चलेगी रानी कमलापति रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 

आचार संहिता लगने से पूर्व देर रात रेल मंत्रालय के द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें रीवा से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 10 अक्टूबर से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन के रूट सतना मैहर कटनी होते हुए जबलपुर नर्मदापुरम और 23:30 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी,

Exit mobile version