रीवा 86 ग्राम पंचायत के सचिवों एवं दो अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को इस वजह से हो सकती है कार्यवाही

महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत शासन द्वारा सभी भुगतान आधार आधारित भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गए है । जिसके परिपेक्ष्य में रीवा जिला अन्तर्गत सभी जॉब कार्ड धारियों के आधार नरेगा पोर्टल पर दर्ज किये जाने है प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 2.82 लाख जॉबकार्डधारियों में से मात्र 1.73 लाख जॉबकार्डधारियों का आधार नरेगा पोर्टल पर सत्यापित हुआ है। शेष 90 हजार मजदूरों का आधार नरेगा पोर्टल में सत्यापित होना शेष है। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ. सौरभ संजय सोनावणे द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया है कि यदि 03 दिवस के अन्दर शतप्रतिशत नरेगा पोर्टल पर आधार सत्यापित नही होता है तो संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। 

आधार सत्यापन नही होने की वजह से नियोजित मजदूरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है इस बात को भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी संज्ञान में लेते हुये सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं उपयंत्रियों को कडी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया है कि सभी ग्राम पंचायतों में जॉबकार्डधारी कार्यो में नियोजित किये जाये किसी भी प्रकार का पलायन होने पर संबंधित उपयंत्री जिम्मेदार माने जायेगे जिन पर कडी कार्यवाही होगी। 

जनपदवार संख्या जहॉ सचिवों पर कार्यवाही की जा सकती है।

सचिवों की संख्या गंगेव 9, हनुमना 12, जवा 9, मऊगंज 13, नईगढी 4, रायपुर कर्चु 11, रीवा 9, सिरमौर11, त्योथर 8, योग 86 हैं।

Exit mobile version