इस भारतीय क्रिकेट स्टार के ससुर आईपीएस अफसर हैं वही पत्नी एक पेशे से वकील है वही खिलाड़ी आईपीएल में किस टीम के साथ मिलकर धूम मचा रहा है आए जानते हैं। वह कौन सा ऐसा स्टार खिलाड़ी है जिसके ससुर आईपीएस अफसर और पत्नी वकील है।
IPL के पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा वहीं मौजूदा रणजी ट्रॉफी में अपने अच्छे फॉर्म और शानदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों को पीछे छोड़ आए उन्होंने शानदार दोहरा शतक 208 रन लगाया जिससे कर्नाटक को केरल के खिलाफ पहली पारी की बढ़त हासिल करने में मदद मिली। जी हा वो है मयंक अग्रवाल, मयंक का घरेलू क्रिकेट उनके लिए काफी अहम है वह कहते हैं कि मैं कर्नाटक के लिए टूर्नामेंट खेलने और उन्हें जीतने के लिए काफी उत्सुक रहता हूं।
मयंक अग्रवाल मौजूदा में सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे हैं इस सीजन उनकी बोली 8.25 करोड़ रुपए लगाई गई किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिहा किया था। जिससे उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने का मौका मिला और शानदार बोली से नवाजे गए मयंक अग्रवाल को भले ही इंडियन क्रिकेट टीम में मौका ना मिले हो भले ही उनको टीम में जगह ना दी गई हो पर मयंक अग्रवाल एक होनहार खिलाड़ी
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,Gold: सोने की कीमतों में आया बदलाव हुआ सस्ता जाने आपके शहर का क्या है ताजा रेट!
32 वर्षीय मयंक अग्रवाल की शादी आशिता सूद से हुई है। आशिता सूद पैसे से एक वकील हैं मयंक अग्रवाल के ससुर प्रवीण सूद जो कर्नाटक में DGP और IGP में और देश की रक्षा में तैनात है। बहुत कम लोगों को पता है कि मयंक अग्रवाल के घरेलू संबंध डीजीपी आईजीपी घरानों से है और वह अपने परिवार को लेकर काफी खुश है।
खिलाड़ी मयंक अग्रवाल का जीवन सामान्य खिलाड़ियों के जैसे ही रहा। उन्होंने भी इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया। काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें राज्य और आईपीएल और देश में चयन होने का मौका मिला मयंक अग्रवाल इस समय सनराइजर्स हैदराबाद टीम में सम्मिलित है और वह शानदार प्रदर्शन भी दे रहे हैं
हमारी न्यूज लगातार पढ़ने के लिए तथा हमारे पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे बने WhatsApp आइकन में क्लिक करके जुड़े