Gold silver Price: सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका बुधवार को सोने चांदी के दामों में फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। 21 फरवरी को सोने की कीमत में हल्की गिरावट तो चांदी का भाव ₹100 नीचे आ गया है। जारी कीमतों के मुताबिक सोने का दाम 62,000 और चांदी का दाम 75000 के पार चल रहा है। तो चलिए जानते हैं 22 और 24 कैरेट सोने के क्या दाम है
अब मोबाइल Apps से कैंसर कि शुरुआती लक्षणों की ऐसे करें पहचान, रीवा को मिल रही इंदौर की सुविधा
21 फरवरी में सोने का दाम
बुधवार को सर्राफा बाजारों के द्वारा सोने और चांदी के नए दाम जारी किए हैं 21 फरवरी को 22 कैरेट सोने के दाम 57,490. 24 कैरेट के दाम 62,700 और 18 ग्राम 47030 रुपए पर चल रहा है। वही 1 किलो चांदी का दाम 75400 पर है
इन बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव
बुधवार को 22 कैरेट सोने का दाम भोपाल (Bhopal News) और इंदौर (Indore News) में 10 ग्राम की कीमत 57,350 रुपए लखनऊ. जयपुर. दिल्ली .सर्राफा. बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम 47,490 केरल. हैदराबाद. कोलकाता तथा मुंबई सराफा बाजार में 57,340 रुपए पर चल रहा है
LPG गैस सिलेंडर के लिए नही लगाने पड़ेगी लाइन, बिना अतिरिक्त राशि दिए मिलेगी होम डिलेवरी
इन बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव
24 कैरेट सोने की कीमत बात करें तो इंदौर और भोपाल में 10 ग्राम सोने की कीमत 62,400. लखनऊ. जयपुर. दिल्ली और चंडीगढ़ सराफा मार्केट में 10 ग्राम की कीमत 62,700 बेंगलुरु. केरल. हैदराबाद और मुंबई सराफा बाजार में 62,550 रुपए चेन्नई सराफा बाजार में 63,280 रुपए पर चल रहा है
क्या है 1 किलो चांदी का ताजा भाव
बुधवार को कोलकाता. जयपुर .अहमदाबाद .लखनऊ. मुंबई एवं दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1 किलो 75,400 में है जबकि हैदराबाद .मदुरै. चेन्नई और केरल सराफा बाजार में 76,900 है. इंदौर और भोपाल में किलो चांदी की कीमत 75400 पर चल रही है