नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया जहां पाकिस्तान को भारत से करारी हार मिली. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से इमाम उलहक और अब्दुल्ला ने टीम की शुरुआत अच्छी दी. दोनों ने मिलकर टीम के लिए 41 रन जोड़ा . पाकिस्तान को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला सफीक को आउट करके दिलाया. इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम क्रीज पर डटे रहे पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें भी पवेलियन का रास्ता कुछ इस तरीके से दिखाया.
इमाम ने मोहम्मद सिराज के पहले ही ओवर में तीन चौके लगाकर अपने अच्छे फॉर्म के संकेत दिए. इसके पहले दो मैचों में वह शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए थे. पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती कुछ ओवरों में फुल लेंथ गेंदबाजी की लेकिन, जल्द ही गेंदबाजों ने अपनी लाइन पकड़ ली. जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी थमाई
12.3 ओवर में हार्दिक ने जल्द ही भारत को एक और बड़ी कामयाबी दिलाई जहां इमाम को चलता किया. इमाम ने बाहर लेंथ कि जहां इमाम ने उसे गेद पर बल्ला लगा दिया और गेंद बाहरी किनारा लेकर राहुल के दस्ताने में चली गई. इमाम 38 गेट पर 36 रन बनाकर आउट हो गए इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए थे
हार्दिक पांड्या ने इमाम को आउट करने से पहले पहले गेद पर चौका खाया था उन्होंने हाफ वाली बॉल फेंकी थी जिस पर इमाम ने जबरदस्त शॉट लगाते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंचा था. अगली गेंद फेंकने से पहले हार्दिक ने थोड़ा सा ब्रेक लिया और गेंद चुम्मा और ऐसा लगा कि जैसे वह हाथ जोड़कर मंत्र पढ़ रहे हो. और अगली ही गेद पर इमान आउट हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने कहा हार्दिक पांड्या ने मंत्र फूक के गेंद फेंकी जिसके वजह से विकेट मिला
इस मन्त्र के जाप से विकेट मिलता है
ॐ इड़ीम छूँ मुड़ूम छूँ चुर्रा चुर्रा फ़ू फ़ू.. चुर्रघुसहार्दिक पांड्या सर कहिन ✍️ pic.twitter.com/27AhXvO3nd
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) October 14, 2023