MP News : जिले के भीकनगांव में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। वनरक्षक ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और क्षेत्र के जेसीबी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी थी। रिश्वत लेते ही वन रक्षक को लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वन भूमि में जमीन की पट्टी पर जेसीबी से काम चल रहा था। कांझर बीट वनरक्षक राम सिटोले ने मेरी जेसीबी मशीन के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके बाद उसने कहा मुझे बीस हजार रुपये दो। इसकी शिकायत मैंने सबूतों के साथ लोकायुक्त से की।
इसके बाद 10 हजार रुपये की पहली किस्त शुक्रवार को देने की बात तय हुई। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही मैंने वनरक्षक को दस हजार रुपये दिये। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी फॉरेस्ट गार्ड को रेस्ट होम में शिफ्ट कर दिया गया।