ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों का वीडियो बनाकर भेजने वालों को मिलेंगे 500 रुपए
ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों का वीडियो बनाकर भेजने वालों को मिलेंगे 500 रुपए। ऐसी घोषणा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने हाल ही में की है। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे भारत में चर्चित रहने वाले IPS DR. अभिषेक पल्लव समाज हित के लिए लगातार सराहनीय कार्य करते रहते हैं। उन्होंने ट्रैफिक नियम पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त रवैया अपनाया है और लोगों को इस कार्य में लगा दिया है, उन्होंने कहा कि ” ऐसे लोग जिनके वजह से सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है, जो बगैर नियम के चलते हैं ऐसी गाड़ियों का वीडियो बनाकर आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप भेज सकते हैं। वीडियो भेजने वालों को ₹500 का इनाम और एसपी ऑफिस में सम्मानित किया जाएगा,