जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले में टिहरी निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी और नायक विनोद सिंह, जबकि पौड़ी निवासी हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह ने भी इस आतंकी हमले में शहादत दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ, राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देवभूमि के बेटों का ये सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे।