वायरल

कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो वायरल, गाय के गोबर की रोटी खाने से होगी संतान 

कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो वायरल, गाय के गोबर की रोटी खाने से होगी संतान 

कथा वाचक स्वामी अनिरुद्ध आचार्य सुर्खियों में। निःसंतान दंपति पहले गाय को गेहूं खिलाए और जब वह गाय गोबर करें तो उसके मल से गेहूं इक्ट्ठा करें और उसको धो करके धूप में सुखाएं जिसके बाद चक्की में पिसवाकर उसकी रोटी गाय को खिलाएं और स्वम भी खाए जिससे संतान अवश्य होगी। अनिरुद्ध आचार्य ने ऐसा बयान दिया है। जिससे चारो तरफ खिल्लिया उड़ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनिरुद्ध महाराज ने लहसून और प्याज को लेकर भी पहले एक बयान दिए थे। उन्होंने ने कहा था की लहसून प्याज राक्षस का जूठा है, 

वीडियो नीचे है,,,

IMG 20230811 WA0026
महिला ने पति की बुराई, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा तुम भी कम नहीं हो.. मुन्ना तुम्हारे पीछे पड़ा.. पति पत्नी दोनो की खोली पोल
IMG 20230811 WA0018
B-Tech के छात्र ने बनाया एक पहिया वाली KTM बाइक, सिर्फ ₹1 में चलेगी 40 किलोमीटर, देखे गजब का आविष्कार

अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो वायरल 

दरअसल, कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने पुत्र प्राप्ति का एक तरीका बताया है। उन्होंने कहा है कि गाय को गेहूं खिलाओ फिर जब गाय गोबर करें तो उस गोबर से गेहूं अलग कर लो, फिर इसको पानी में साफ कर लो और धूप में सुखाने के बाद चक्की में पीस  कर उसकी रोटी खुद भी खाएं और गाय को भी खिलाने से पुत्र प्राप्ति होती है। सोशल मीडिया यूजर आलोक चिक्कू ने यह वीडियो अपने ट्विटर पेज पर अपलोड करते हुए लिखा है कि ” नि:संतान दंपत्ति गाय को गेहूं खिलाएं और जब गाय गोबर करे तो उसके मल से गेहूं इकट्ठा कर उसे सुखाएं और फिर पिसवाकर उसकी रोटी गाय को खिलाएं और स्वयं भी खाएं, संतान अवश्य होगी ! ये मैं नहीं अनिरुद्धाचार्य जी एक वीडियो में कह रहे हैं। हिन्दू धर्म सबसे ज्यादा खतरे में इन्हीं लफंदरों से है। सच्चे भक्त जो पीड़ित हों प्रयोग कर सकते हैं,

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है कुछ लोगों ने कहा है कि ढोंगी है। तो कुछ लोगों ने कहा है कि लगता है महाराज जी स्वयं गोबर की रोटी खाते हैं, यह वायरल वीडियो कब का है इसकी तो जानकारी नहीं पर इस वीडियो पर लोगों ने भर भर के प्रक्रियाएं दी है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button