मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: बीजेपी के इन 60 विधायकों का कटेगा टिकट, नाम आया सामने, इन नेताओ का कटेगा टिकट हो रही चर्चा

MP News: बीजेपी के इन 60 विधायकों का कटेगा टिकट, नाम आया सामने, इन नेताओ का कटेगा टिकट हो रही चर्चा

MP assembly Elections 2023: एमपी में 2018 के चुनाव के नतीजे को देखते हुए बीजेपी अब कोई रिस्क लेना नहीं चाहती. पूर्व चुनाव में 13 मंत्रियों को हारने की वजह से भाजपा सत्ता से काफी दूर हो गई थी. ऐसे में एमपी में बीजेपी ने गुजरात की तरह टिकटों का आवंटन शुरू कर दिया है। चर्चा की जा रही है। कि इस बार 60 से अधिक विधायकों विधायकों के टिकट पर खतरा बन रहा है। पूर्व नतीजे से सबक लेते हुए भाजपा ने इस बार कुछ नए चेहरों पर दाव खेल सकती है,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230903 002456
सीधी जिले के चारों विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम का हुआ चयन, जानें किसको मिला कहां से टिकट।
20230828 195141
 मऊगंज विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ये उम्मीदवार लगभग तय पार्टी के सिग्नल का इंतजार 
20230828 195141
बीजेपी की दूसरी सूची में इन उम्मीदवारों का नाम फाइनल, देखिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार

इलेक्शन के 2 महीने पहले 103 हारी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची तैयार कर दी, 200 के पार नारे को पूर्ण करने के लिए नए चेहरों पर दाव खेल सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स का ऐसा दावा है कि एमपी में 60 से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकता है। एवं नए चेहरों को मैदान में उतार जा सकता है, भाजपा अपने कुछ सांसदों को विधानसभा चुनाव में भी उतार सकती है। पूर्व में हारी हुई 103 सीटों पर भाजपा ने अब तक अपने 39 प्रत्याशियों की नई सूची जारी कर दी बचे हुए प्रत्याशियों की सूची अब जल्द ही आने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई है। जिसमें ग्वालियर से दक्षिण पूर्व मंत्री नारायण सिंह, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, डबरा सिमटी देवी एवं दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ, ग्वालियर से पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र बेटे देवेंद्र प्रताप तोमर, मुरैना से रघुराज कंसाना, बरहन बुरहानपुर अर्चना चिटनिस, दिमनी से घर्राज दंतोडिया, दंतोरिया के नाम पर असमंजस बना हुआ है। मीडिया सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमा सहमत होगा तो उनके नाम बदले भी जा सकते हैं। इसी सबके बीच भाजपा के टिकट फार्मूला पर कांग्रेस को सवाल उठाने का मौका मिल गया

भाजपा 2018 के नतीजे से सबक लेते हुए संभल कर कदम रख रही है। पूर्व 13 मंत्री की हार के कारण भाजपा सरकार बनाने के आंकड़े से 116 सीटों से दूर थी। जिसमें बीजेपी इस बार टिकट फार्मूला तय किया इसका रिजल्ट क्या आता है या चुनाव होने के बाद ही पता चलेगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button