मध्य प्रदेशराजनीति

MP Politics News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे शिवराज? तो जानिए कौन होंगे अगले सीएम 

MP Politics News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे शिवराज? तो जानिए कौन होंगे अगले सीएम

MP assembly Elections 2023: एमपी चुनावी दौर शुरू हो गया है। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि भाजपा के भीतर कोई आंतरिक कला नहीं है, भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एकत्रित हो कार्य कर रही है। टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद का उम्मीदवार तय करेगी,

ज्योतिरादित्य सिंधिया 2022 में बीजेपी में शामिल होने का सीएम शिवराज ने जिक्र किया. उन्होंने कहा की सिंधिया के साथ आए लोग दूध में मिश्री की तरह घुल गए, उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी अद्वितीय नेता है। एवं भारत को विश्व गुरु बनाने की राह में है,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230905 104954
मैहर बना प्रदेश का 55 वा जिला मुख्यमंत्री ने की घोषणा, मऊगंज के बाद बना एक और नया जिला
20230903 002456
सीधी जिले के चारों विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम का हुआ चयन, जानें किसको मिला कहां से टिकट।
20230828 195141
बीजेपी के इन 60 विधायकों का कटेगा टिकट, नाम आया सामने, इन नेताओ का कटेगा टिकट हो रही चर्चा

एमपी में भाजपा इकाई के तीन गुट  नाराज ,महाराज एवं शिवराज के अटकलें से जुड़े कई प्रश्न पूछने पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस के साथ दिक्कतें है। कि जब पार्टी एक साथ होकर कार्य करती है तो। उनकी नींद उड़ जाती है। आगे बताया कि सपने में भी हम दिखाई देते हैं, कहां की जैसे बैल को लाल रंग दिखा दो तो वह भड़क जाता है। वैसे ही यह कांग्रेस के नताओ की नीद में शिवराज चिल्लाते हैं,

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 में सीएम बनाया गया था वह संसद सदस्य थे। एवं दिल्ली में रहा करते थे शिवराज ने कहा कि मैं सीएम इसलिए बना क्योंकि पार्टी चाहती थी और मुझे लोगों का जन आशीर्वाद भी मिलता गया वर्ष 2005 में जब मैं प्रथम बार सीएम बना तो मुझे पता ही नहीं था कि मुझे चुन लिया गया है। उस समय भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही थी और मैं संसद के तौर पर दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित आवास में था,

मुझे पता नहीं था कि मुझे मुख्यमंत्री चुना गया है।

सीएम शिवराज ने बताया कि अचानक मेरी धर्मपत्नी ने मुझे नींद से जगाया और बताया कि टीवी चैनल में एक ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही है। सपने देखना छोड़ दो इसके तुरंत बाद दरवाजे की घंटी बजी तथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा बधाई देने के लिए खड़े हुए थे। वह उस समय मेरे पड़ोसी थे। सीएम शिवराज ने कहा इसके कुछ देर बाद भाजपा के संगठन सचिव का मेरे पास फोन आया. उन्होंने मुझे तत्काल कार्यालय आने को कहा उसे समय मुझे बताया गया कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया है।

राज्य में एकजुट होकर काम कर रहे

सीएम शिवराज ने कहा कि भाजपा प्रदेश में एकजुट होकर कार्य कर रही है। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए बताया कि बेशक नेता अपनी प्राथमिकता के अनुसार भिन्न-भिन्न कार्य करते हैं. यहां तक की एक परिवार में दो भाइयों के कार्य करने का तरीका भी अलग होता है,

बीजेपी के प्रदेश इकाई तीन गुटों नाराज, महाराज और शिवराज के अटकलें के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कांग्रेस के साथ दिक्कत है। कि जब हमारी पार्टी एकजुट होकर कार्य करती है। तो उनकी नींद उड़ जाती है, प्रदेश में इन दिनों चर्चा हो रही है। कि सीएम शिवराज एमपी के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, शिवराज के इन बयानों के बाद कुछ अलग प्रतीत हो रहा है, खैर चुनाव नजदीक आते ही सारे जबाव मिल जायेंगे,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button