MP News: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, 100 उम्मीदवारों की जारी लिस्ट का, इस दिन होगा ऐलान
MP News: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, 100 उम्मीदवारों की जारी लिस्ट का, इस दिन होगा ऐलान
MP assembly Elections Candidate congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस चुनावी मुद्दों को लेकर मैदान में उतर चुकी है, भारतीय जनता पार्टी ने अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी कर दी जिसके बाद अब कांग्रेस से कयास लगाया जा रहा है, अब जल्द ही कांग्रेस भी अपने 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी, वही कांग्रेस चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग से फीडबैक भी ले लिया है, ऐसा कहां जा रहा है कि 15 सितंबर तक कांग्रेस अपने 100 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है,
पूरी खबर नीचे है,,,
चुनाव समिति से लिया फीडबैक
तीन दिवस तक प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला एवं स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्यों ने जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। उस समय चुनाव समिति के सदस्यों से फीडबैक लिया गया।
15 सितंबर के बाद जारी हो सकती है पहली सूची
मिडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जिन वर्तमान विधायकों को चुनाव लड़वाया जाएगा, उन्हें जानकारी कर दि गई । 15 सितंबर के बाद पार्टी उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर सकती है, जिसमें लगभग 100 नाम होंगे।