कारोबारमध्य प्रदेश

Gold And Silver price MP: सोने – चांदी के दामों में आई तेजी, 88 दिन का रिकॉर्ड चांदी ने तोड़ा

सोमवार को इंदौर में चांदी कर 600 बढ़कर 75 हजार और चांदी RTGS में 75200 रूपए प्रति किलो हुई, जिसमे सोना कैडबरी 62450 रुपए दस ग्राम हुआ

Gold silver Price today MP: अंतर्राष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में हफ्ते के पहले दिन सोना चांदी वायदा में जोरदार तेजी आई है. जिसमें भारतीय बाजार भी प्रभावित रहा ,दरअसल कोमेक्स पर निवेश को लेवाली बढ़िया होने के कारण सोना 15 डॉलर उछल कर 2017 डॉलर प्रति औसत और चांदी 45 सेट से बढ़कर 24.18 प्रति औसत पर कमाई करती देखी गई है। नतीजा यह रहा कि इंदौर सराफा में चांदी 75000 प्रति किलो के पार पहुंच गई. जिसमें 88 दिनों बाद चांदी ने इस स्तर को छुआ है जिसमें पहले चांदी 1 सितंबर 2023 को 75000 में बिकी थी

इंदौर में सोमवार को चांदी चोरसा 600 से बढ़कर 75000 और चांदी RTGS में 75,200 रुपए प्रति किलो बेची गई, दरअसल ,चांदी में औद्योगिक डिमांड के साथ ग्रामीण क्षेत्र के वैवाहिक कार्यक्रम बढ़ रहे हैं, कई बड़े ज्वेलर्स का ऐसा मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में चांदी के दामों में भी और तेजी हो सकती है. दूसरी तरफ सोना कैडबरी ₹100 सुधरकर 62 ,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया

पूरी खबर नीचे है…

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की राजनीति में एंट्री इस पार्टी से लड़ने जा रही है चुनाव, बोली किस्मत चाहे तो…

MP में 3 दिसंबर के बाद महिलाओं की होंगी बल्ले बल्ले, अगर वादों से नहीं पलटी सरकारें तो मिलेंगे 3 हजार के पार

MP Election Result: रीवा के 8 विधानसभा सीटों का घर बैठे यहां से देख सकते  रुझान जानिए!

चांदी और सोने की कीमतों में वृद्धि के बाद सराफा बाजार में और उनके कमजोरी देखने को मिली है ,लेकिन मौसम खराब होने के कारण जैसा कारोबार होना चाहिए वैसा देखने को नहीं मिला, 2 दिन से मवाथे की बारिश रुक-रुक कर होने के साथ ही ठंड का दबाव एकाएक बढ़ गया है। ग्राहक भी इससे प्रभावित है ,लेकिन आगे शादियां के मौसम का रंग चढ़ेगा जिससे बाजारों में अच्छी खासी रौनक के देखने को मिलेंगे

सोने चांदी के ये रहे दाम

गोल्ड कैडबरी रवा नकद में 62450, सोना RTGS 63625 रुपए तथा सोना (91.60) कैरेट 58280 रुपए प्रति 10 ग्राम है। शनिवार को गोल्ड 62 350 रुपए पर बंद हुआ था जिसमें चांदी चोरसा 75 हजार रुपए, चांदी टच 75200 तथा चांदी चोरसा आरटीजीएस 76600 रुपए किलो है, शनिवार को चांदी 74,400 पर बंद हुई थी

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button