कारोबारमध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश में एक परिवार पर टूटी आसमानी आफत ले ली 4 की जान, एमपी में झमाझम बारिश से बढ़ रही ठंड

MP Ki News: एमपी के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक लड़का गंभीर रूप से घायल है. अधिकारियों के द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई रविवार 26 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है। अधिकारियों ने जानकारी दी की धार जिले के गांव में रविवार शाम मोटरसाइकिल से घर लौटते समय पति पत्नी और उनके नाबालिक बेटे पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके वजह से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई

इस संबंध में उमरबन पुलिस चौकी के प्रभारी प्रकाश अलावाने मीडिया को बताया कि बिजली की चपेट में आने से मुकेश जिसकी उम्र 28 वर्ष उनकी पत्नी चंपा 27 वर्ष मौके पर मौत हो गई ,जबकि उनके 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया

पूरी खबर नीचे है…

Gold And Silver price MP: सोने – चांदी के दामों में आई तेजी, 88 दिन का रिकॉर्ड चांदी ने तोड़ा

MP Election Result: रीवा के 8 विधानसभा सीटों का घर बैठे यहां से देख सकते  रुझान जानिए!

खेत में काम करते समय गिरी आसमानी बिजली

ऐसा ही मामला झाबुआ जिले से भी सामने आए जहां खेत में कार्य कर रहे एक किसान की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर पुलिस उपमंडल अधिकारी सौरभ तोमर ने जानकारी दी की झाबुआ जिले में रविवार 26 नवंबर को शाम को झवलिया गांव में अपने खेत में कार्य कर रहे किसान के ऊपर बिजली गिरने से कटारा नामक 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई, सिलावट पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आयुष शेख ने जानकारी दी की बड़वानी जिले के जूनाजीरा गांव में रविवार दोपहर बिजली गिरने से 48 वर्षी एक महिला की मृत्यु हो गई

झाबुआ में बीते 24 घंटे में झमाझम बारिश

मौसम विज्ञान के आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत सोमवार 27 नवंबर को मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवा चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की शंका जताई है. लगातार बारिश होने से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ने के भी आसार हो गए हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक बीते 24 घंटे में झाबुआ जिले के सबसे अधिक 110.3 mm बारिश रिकार्ड की गई है प्रदेश के प्रमुख शहर राजधानी भोपाल और इंदौर में भी झमाझम बारिश हुई है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button