सिंगरौली।। नगर पालिक निगम सिंगरौली के उपायुक्त श्री आरपी बैस ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत सामूहिक रूप से आयोजित विवाह, निकाह कार्यक्रमो की की तिथिया निर्धारित की गई है। जिसके तहत 18 नवम्बर 2024 को नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह निकाह में भाग लेने के लिए पात्र हितग्राही 4 नवम्बर 2024 दिन सोमवार तक अपना पंजीयन करा सकते है। इस तरह से 9 दिसम्बर 2024 दिन सोमवार आयोजित सामूहिक विवाह निकाह कार्यक्रम के लिए हितग्राही 25 नवम्बर 2024 तक पंजीयन कर सकते है।
उपायुक्त बैस ने बताया कि 3 जनवरी 2025 को आयोजित सामूहिक विवाह निकाह योजना का लाभ लेने के हितग्राही 20 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते। इस प्रकार 6 फरवरी 2024 को आयोजित सामूहिक विवाह निकाह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हितग्राही 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते। उन्होंने बताया कि 7 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह निकाह हेतु पंजीयन 24 फरवरी 2025 तक किया जायेगा।
उपायुक्त ने नगरीय क्षेत्र में निवासरत हितग्राहियो से आग्रह किया है कि पात्रता अनुसार निर्धारित तिथियो में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।