सिंगरौली में आदिवासी पर ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या के मामले में अबतक क्या हुआ ?

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपनी जमीन से अवैध रेत के परिवहन को रोकने गए एक आदिवासी किसान की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। अब इस मुद्दे पर राज्य की राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है।

जानिए पूरा मामला

सिंगरौली जिले में अपनी जमीन से रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए एक आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। घटना रविवार रात बड़का चौकी क्षेत्र के गनाई गांव में हुई। मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया (46) के रूप में हुई है। रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पतिर नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहा था। और इंद्रपाल के खेत से जबरन ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में धान की फसल खराब होते देख इंद्रपाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना गन्नई गांव की है। यहां रविवार की रात यानी 1 सितंबर को बीजेपी नेता लाले वैश्य के ट्रैक्टर से अवैध रेत उत्खनन चल रहा था। इसे लाल कोल नाम का ड्राइवर चला रहा था। अवैध उत्खनन के बाद वह आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरन ट्रैक्टर ले जा रहा था। इंद्रपाल ने उससे कहा कि ट्रैक्टर उसके खेत में धान की फसल को नुकसान होगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद लाल कोल और उसके साथियों ने इंद्रपाल को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद इंद्रपाल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

कब ख़त्म होंगे आदिवासियों पर अत्याचार? -कमलनाथ

मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली में एक कृषक की हत्या की घटना को दु:खद बताते हुए जिला प्रशासन को जाँच एवं आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। सिंगरौली में हुई घटना में एक किसान की हत्या का जो मामला सामने आया है, वह गंभीर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगरौली की घटना के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पत्तिया उइके को घटना स्थल पर जाकर शोकाकुल परिवार से भेंट करने एवं घटना की वस्तुस्थिति जानने के निर्देश भी दिए हैं।

इस दुखद घड़ी मे आदिवासी परिवार के साथ खडी है प्रदेश सरकार

पीड़ित के घर पहुचकर कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने परिजनो को दिया सात्वना एवं कहा कि इस दुखद घडी में आदिवासी परिवारों के साथ प्रदेश सरकार खडी है।

माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने इस घटना को दुख व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि आदिवासी परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करें। कलेकटर ने मृतक के पिता एवं माता बच्चों के साथ मिलकर उनका ठठस बधाया एवं भरोसा दिया कि जिला प्रशासन आपके साथ है। किसी से डरने या भय करने की जरूरत नहीं है।

8 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति के संबंध में अवगत कराया ।

DIG Rewa ने कहा आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा

रीवा संभाग के DIG साकेत प्रकाश पाण्डेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

DIG Rewa ने मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

DIG Rewa ने कहा की घटना में जो भी व्यक्ति शामिल हैं उन्हें पुलिस शीघ्र गिरफतार कर पुलिस जेल भेजेगी सभी आरोपियों को सजा दी जायेगी।

कथित आरोपियों को बंदी बनाने एवं बंदी बनबाने में सूचना या सहयोग करेगा उसे 10,000/- रूपये का इनाम दिया जायेगा । उसका नाम गोपनीय रखाजायेगा ।

Exit mobile version