Weather Update Delhi: होलिका दहन से पहले दिल्ली के मौसम में बदल देखने को मिल रहा है कभी गर्मी तो कभी गुलाबी ठंड के साथ मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग आईएमडी ने 24 मार्च को होली के दिन दिल्ली में मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, आज और कल यानी 24 और 25 मार्च को आसमान में बादल छा रहे हैं, वही हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IMD के मुताबिक देश की राजधानी में 24 मार्च रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। साथ ही आज शाम बारिश की संभावना जताई गई मतलब होलिका दहन के साथ मौसम भी होली के रंग में रंगने को तैयार है
राजधानी दिल्ली का ऐसा रहेगा तापमान
होली के दिन 25 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है
24 से 30 मार्च तक कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग की माने तो 24 से 30 मार्च के दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है अधिकतम तापमान 33 से बढ़कर 35 डिग्री पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 16 से बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना है इस दौरान दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे मतलब पूरे हफ्ते सूरज और बादलों के बीच लुका छुपी का खेल चलता रहेगा