Weather Update : मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश के 2 सिस्टम सक्रिय, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद से पूरे प्रदेश मे बारिश का दौर जारी है। जिसके बादप्रदेश भर मे  दिन के तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को भोपाल, शिवपुरी समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी, गरज और हल्की बारिश जारी रहेगी।

ये भारी बारिश इसलिए हो रही है क्योंकि मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश के 2 सिस्टम सक्रिय हैं। आईएमडी भोपाल के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण एमपी में एक मजबूत सिस्टम बना हुआ है। इसके कारण पूरे प्रदेश में मौसम बदल गया है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। यह सिस्टम अगले कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा।

Exit mobile version