कारोबारवायरल

Desi Jugaad: गेहूं काटने का देसी जुगाड़ देखने के लिए लग गई भीड़, धान की तरह काट रहा गेहूं 

Desi Jugaad: गेहूं काटने का देसी जुगाड़ देखने के लिए लग गई भीड़, धान की तरह काट रहा गेहूं 

भारत को देसी जुगाड़ का मास्टर कहा जाता है। भारत जुगाड़ का एक अविष्कार वाला देश है। जहां के किसान आधुनिक से ज्यादा देसी जुगाड़ की तकनीक को इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक देसी जुगाड़ देखकर हर कोई दंग रह गया, जहां एक किसान गेहूं को धान की तरह काट रहा है। जो कई घंटों के काम को कुछ मिनटों में ही निपटा रहा है। वही ये दृश्य देखने के लिए वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए सभी ने यह जुगाड़ देखकर किसान की शाबाशी की। बताया गया कि ₹0 के खर्चे में किसान के द्वारा यह यंत्र बनाया गया जो गेहूं को कुछ ही समय में काट के रख देता है। 

IMG 20230725 WA0102
Creta को घायल कर आगे निकलेंगी Mahindra की सुंदर XUV300 Length लुक के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स कीमत भी बहुत कम!

▪️Sidhi Urin Attack: सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को मिली ये सुविधाएं, मिली चपरासी की नौकरी

▪️भारत से पाकिस्तान गई महिला ने अपनाया इस्लाम धर्म अंजू से हो गई फातिमा, वीडियो जारी कर हिंदुस्तान को करती रही गुमराह

▪️तस्वीर में दिख रहा बच्चा आज का मशहूर नामी है। क्या आप इस सुपरस्टार को पहचान सकते है

गेहूं काटने का देसी जुगाड़ 

किसान के द्वारा एक ऐसा देसी जुगाड़ इजाद किया गया जो कुछ ही पल में खेत के गेहूं को काट के रख देता है। जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच जाते हैं। जहां आज के जमाने में फसलों को काटने के लिए काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में इस किसान के द्वारा एक ऐसा उपाय इजाद किया गया जो कुछ ही समय में पूरे खेत को काट कर रख देता है। और लोग कहते हैं कि गेहूं को धान की तरह काट रहा है। जहां आमतौर पर देखा जाता है कि खेतों में पड़ी फसलों को काटने के लिए कई दिन लगाने पड़ते हैं। यहां तक कि कुछ आधुनिक मशीनें भी आ गई है। जो फसल काटने के लिए ही होती है. ऐसे में एक लंबा खर्चा पड़ जाता है। जब इसके सामने कुछ पल में ही एक जुगाड़ बना कर रख दिया और अपने खेत में पड़े गेहूं को काटने लगा। बताया गया कि इस जुगाड़ को बनाने के लिए कोई भी खर्चा नहीं लगता। इसे हर कोई बना सकता है, 

जुगाड़ देखने के लिए लगी भीड़ 

किसान के द्वारा बनाए गए इस जुगाड़ को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी राहगीरों के द्वारा भी यह जुगाड़ देखा गया, वही वहां पर मौजूद लोगों ने किसान की जमकर तारीफ भी की। लोगों ने कहा कि यह जुगाड़ वास्तविक में बहुत ही सराहनीय है, क्योंकि जिस कार्य में कई दिन लग जाते हैं उस कार्य को इस व्यक्ति के द्वारा कुछ ही समय में पूरा कर लिया गया तो यकीनन यह कार्य बहुत ही सराहनीय, 

धान की तरह काट रहा गेहूं

व्यक्ति के इस कार्य को देखने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह व्यक्ति तो धान की तरह गेहूं को काट रहा है। जिस कार्य को पूरा करने में कई दिन कई घंटे लग जाते हैं उस कार्य को इस किसान के द्वारा कुछ ही घंटों में कर लिया गया,

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button