Henry Kisinger Death: जर्मनी में पैदा हुए, बने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री, 101 साल में हुआ निधन!
Henry Kisinger Death: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर 29 नवंबर को 100 साल की उम्र में कनेक्टिकट में अपने निज निवास में दुनिया को अलविदा कहा हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है कि उनकी मृत्यु किस कारण से हुई है हेंज अल्फ्रेड किसिंजर 27 में 1923 को जर्मनी के पर्थ में पैदा हुए वह 12 वर्ष के थे जब नूर्नबर्ग कानूनों ने जर्मनी के यहूदियों से उनकी नागरिकता छीन ली उनका परिवार अगस्त 1938 में जर्मनी छोड़कर अमेरिका चले गए और अमेरिका जाने के बाद वह हेनरी बन गए हुए कई साल न्यूयॉर्क के एक रिश्तेदार के घर में अपना जीवन यापन कर रहे थे थे वॉशिंगटन पोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार एक ही समय में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अमेरिकी विदेश मंत्री बनने वाले एकमात्र व्यक्ति थे उनके अमेरिकी विदेश नीति पर पूरा नियंत्रण रहा है वह एक अच्छे व्यक्तित्व के राजनेता थे।
इसे भी पढ़ें क्लिक…..…..
रीवा के प्रसन्न ने की देश की रक्षा, फिर बने पटवारी देश के गद्दारों ने ली जान, घर गांव में पसरा मातम