लोक शिक्षण संचालनालय के बाबू को 25 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

MP News : लोकायुक्त ने भोपाल के लोक शिक्षण संचालनालय में कार्यरत एक बाबू विश्वराज सिंह बेस सहायक ग्रेड 3 को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फरियादी विक्रम सिंह को बैरसिया से अन्य जगह ट्रांसफर करने की धमकी देकर 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की और जांच के बाद रिश्वतखोर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

बाबू रिश्वत लेते कैसे हुआ गिरफ्तार?

उसने पुलिस के कहने पर आरोपी को रिश्वत की रकम किश्तों में देने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद 13 सितंबर को आरोपी ने प्रार्थी को 25 हजार रुपये लेकर अपने कार्यालय बुलाया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया और आज 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version