Marriage Crime News: फर्जी डॉक्टर और इंजीनियर बन की 15 शादियां एक गलती और पहुंचा सलाखों के पीछे!
Marriage Crime News फर्जी डॉक्टर और इंजीनियर बन की 15 शादियां एक गलती और पहुंचा सलाखों के पीछे शास्त्रों के मुताबिक एक शख्स की शादी एक ही बार हो सकती है लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही है एक ऐसा मामला सामने आया है।
जहां एक शख्स ने डॉ व फर्जी इंजीनियर बन 15 युवकों से शादी की यह पूरा मामला बेंगलुरु के मैसूर से है जहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने फर्जी डॉक्टर इंजीनियर बन कर 15 अलग-अलग युवतियों से शादी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बेंगलुरु के मैसूर से है जहां 2014 से लेकर अब तक एक शख्स ने फर्जी डॉक्टर इंजीनियर बन कर 15 अलग-अलग युवतियों से शादी की है आरोपी बेंगलुरु के बनशंकरी निवासी है जिसका नाम महेश केबी है कोई मैसूर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
2023 में रचाई आंध्रप्रदेश की युवती से शादी
युवक ने युवती से 2023 में आंध्र प्रदेश में शादी रचाई थी शादी के कुछ महीनों बाद ही वह अपनी पत्नी को पैसे के लिए परेशान करने लगा पड कि उसने ऐसा पहली बार नहीं किया है
इस युवती से पहले भी जिस जिससे उसने शादी की थी उन सभी से पैसे व गहनों की मांग करता था लेकिन किसी युवती ने शिकायत नहीं की लेकिन मैसूर की महिला ने पुलिस में शिकायत कर ली जिससे आरोपी को मैसूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
युवती ने लगाए ये बड़े आरोप
आपको बता दें इस शिकायत में महिला ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद महेश ने क्लीनिक खोलने के लिए पैसे की बात शुरू की लेकिन महिला ने पैसे नहीं दिए इसके बाद महेश उसके गाने और पैसे लेकर फरार हो गया इसे मैसूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
वही गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आई पुलिस द्वारा बताया गया कि महेश लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए डॉक्टर होने का दावा करता है और जाल में फंसा कर युवतियों से शादी करता है।
5वीं तक पढ़ा है आरोपी महेश
आपको बता दें महेश कोई पेशेवर डॉक्टर या इंजीनियर नहीं है ऐसे में कई लड़कियों ने शादी करने से इनकार कर दिया था लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी थी जो उसके झांसे में फंस गई और उससे शादी कर ली
पुलिस के मुताबिक आरोपी महेश सिर्फ पांचवी कक्षा तक ही पढ़ा है पुलिस के मुताबिक जिस युवती ने शिकायत की है वह युवक की अंग्रेजी सुनकर ही दंग रह गई थी लेकिन शख्स ने शादी करने के लिए खुद को डॉक्टर इंजीनियर या सिविल कांट्रेक्टर बताया है।