Mauganj News: नवगठित जिले मऊगंज को मिली सौगात नई तहसील बना देवतालाब कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर!

Mauganj News: नवगठित जिले मऊगंज को मिली सौगात नई तहसील बना देवतालाब कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर!

सीएम शिवराज सिंह चौहान के घोषणा के बाद 15 अगस्त 2023 को रीवा जिले से अलग होकर नवगठित जिला मऊगंज अस्तित्व में आया था शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मऊगंज जिले को एक और बड़ी सौगात मिल गई है जहां 

देवतालाब को नई तहसील बनाने कि मुहर लगाई लग गई है। वही मऊगंज जिले में मऊगंज देवतालाब, नईगढ़ी ,हनुमना चार तहसील शामिल होंगी देवतालाब तहसील के लिए कैबिनेट में 85 पटवारी हल्के एवं 17 आवश्यक पद भी मंजूर किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें क्लिक…..

MP Politics: BJP की दूसरी लिस्ट में 7 सांसदों की मिला विधानसभा का टिकट रीति पाठक, कैलाश विजयवर्गीय को उतारने की क्या है वजह?

गृह मंत्री ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में मंजूर हुए नए देवतालाब तहसील के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रीवा संभाग के मऊगंज जिले के देवतालाब को नई तहसील के रूप में पहचान मिली है वहीं उन्होंने कहा कि 85 पटवारी एवं 17 आवश्यक पद भी मंजूर किए गए हैं

Exit mobile version